Top 4 Web Series
मैं Top 4 Web Series तो मैं बताने वाला हूँ जो तुम घर पे बैठ के देख सकते हो। जिसमे काफी सारी इंडियन वेब सीरीज और काफी सारी हॉलीवुड और जापानीज़ वेब सीरीज है जो डेफिनिट्ली काफी ज्यादा कमाल किया है और जब मैं व्यवहार था तो मैंने बहुत सारी वेब सीरीज देखी है। , एक लास्ट में बोनस सजेशन भी है।
1. Limitless
लिमिटलेस पुराने वीडियो के अंदर मैंने सेम नाम पे एक मूवी भी सजेस्ट की थी जो 2011 में आई थी। लेकिन सेम नाम पे वेब सीरीज भी है जो 2015 में आई थी। लेकिन दोनों के ही कॉन्सेप्ट सेम है तो अगर ये वाली देख रखी है तो तुम्हे बहुत ज्यादा सिमिलर लगने वाली है। कॉन्सेप्ट बहुत ज्यादा सिंपल सा होता है।
हमारा जो मेन कैरेक्टर होता है वो नॉर्मल अपनी लाइफ में जीरा होता है। बहुत ही ज्यादा बेकार उसकी लाइफ चल रही होती है एंड उसको एक पल्स मिलती है काइंड ऑफ़ ड्रग कह सकते है उसको, लेकिन एक गोली मिलती है और उस गोली का यूज़ करने के बाद वो अपनी मैएंड की एक नेक्स्ट लेवल की पोज़ीशन पे जा सकता है। मतलब की एक बहुत ही ज्यादा इंटेलीजेंट बन जाता है।
अपने ब्रे वो काफी हद तक अनलॉक कर लेता है एंड इतना ज्यादा इंटेलीजेंट होने के बाद वो जो जो करता है ब्य वो नेक्स्ट लेवल मूवी के अंदर बहुत ही लिमिटेड बता रखा था। लेकिन जो वेब सीरीज है 2015 में आई थी। उसके अंदर जीस लेवल पे जाकर वो सारी चीजें समझाई है। बताई है मज़ा आ जाता है मतलब 101% वो अगर तुमने नहीं देखी है वैसे इसके अंदर दो तीन चीजें हैं जो मैं चाहूं तो बता सकता हूँ क्योंकि ट्रेलर में भी बता राखी थी लेकिन उसकी वजह से हल्का सा थोड़ा वो मज़ा नहीं आया था तो डायरेक्ट जाके देख लेना ट्रेलर मत देखना
Also Read : TOP 6 Oscar Winning Adventure Movie in Hindi
2. Under the Dome
अंडर दी डोम इस वेब सीरीज का ये वाला सीन तुमने 101% क्या तो इंस्टाग्राम पे देखा होगा या फिर यूट्यूब शॉट्स पे देखा होगा। जहाँ पे एक ट्रांसपेरेंट वॉल बन जाती है और लोगों को कार्ड देती है ना इधर वाले इधर आ सकते है और ना इधर वाले इधर आ सकते है। लेकिन वो कोई दीवार नहीं थी।
एक गोल्ड डोम था जिसके अंदर कुछ लोग फंस जाते है, दो टाइप के मेन क्वेश्चन्स बनते है। पहला की जो अंदर फंस गए है वो किस तरह से सर्वाइव करते है, उनकी लाइफ कैसे चलती है और वो पूरी दुनिया से कट चूके है और दूसरा उस डोम को क्या वो लोग तोड़ पाते है या फिर वो जब बाहर कैसे निकल पाते या फिर पार्थवी खोद के जैसे की मैंने दिमाग लगाया था की नीचे खड्डा खोद के नीचे से निकल जाएंगे।
बट कुछ भी काम नहीं कर रहा होता मूवी वेब सीरीज देखना बहुत ही ज्यादा क्रेजी है। जीस तरह से ये वेब सीरीज स्टार्ट होती है। जीस तरह से कैरेक्टर को इंट्रोड्यूस करते है। वो काफी ज्यादा कमाल का था जो हुक बना लेता है। छोड़ने का मन नहीं करता 100% वॉच में आती है। मतलब सारी ही 100% वॉच के वॉच में आती है।
3. Maamla Legal Hai
मामला लीगल है। इसके भी इंस्टाग्राम पे बहुत सारे मीम है। ये वाला तो तुम लोगों ने देखा ही होगा। या सात 8 दिन पहले ही नेटफ्लिक्स पे आई है तो कहानी कुछ इस तरह से है की एक कोट होता है जिसके अंदर काफी सारे कलेक्टर होते हैं, वकील होता है, कुछ नए वकील्स होते हैं, जॅज होते हैं और वहाँ पर नए नए केस आते हैं, केस आते रहते हैं और वो केस बहुत ही ज्यादा वीयर्ड और ऐटपेटी होते हैं
जिसके अंदर तुम्हें बहुत ज्यादा तगड़ा सरचाइज़्म और कॉमेडी देखने को मिलती है और बहुत अच्छे से तुम्हे समझाया जाता है की कोर्ट कैसे काम करता है एंड डेफिनिट्ली इसकी राइटिंग मतलब जो स्टोरी लिखी गयी है, जीतने भी डायलॉग्स है। जीस तरह से कॉमेडी क्रियेट होती है, वो चुम्बेश्वरी है, बस कभी कभी गालियां आती है तो शायद तुम फैम्ली के साथ ना देख पाओ।
4. Avatar the Last Airbender
तो इस वेब सीरीज के अंदर चार मोस्ट इम्पोर्टेन्ट पावर्स होती है। एयर बैंडिंग जिसके अंदर लोग एयर को कंट्रोल करते है। वाटर बैंडिंग जिसमे लोग वाटर को कंट्रोल करते है फाइर और अर्थ जिसमे वो फाइर और अर्थ को कंट्रोल करते है। दिक्कत ये होती है की अवतार नाम का एक कैरेक्टर होता है जो चारो चीजों को कंट्रोल करता है और इन चारों पे ही कंट्रोल करके उन्हें शांति से रहने देता है। दिक्कत ये होती है अवतार 100 साल के लिए गायब हो जाता है। केक क्यों गायब होता है? कैसे गायब होता है सब कुछ? तो मैं मूवी वेब सीरीज में पता चलेगा।
तो फाइर जो नेशन होता है वो सबसे ज्यादा पावरफुल होने की वजह से बाकी नेशन के ऊपर अटैक करना स्टार्ट कर देता और पूरी दुनिया को कब्जाने की कोशिश करता है। अब हमारा जो कैरेक्टर है अवतार वो किस तरह से इन सभी चीजों को ओवरकम करता है, वो तुम्हे इस वेब सीरीज के अंदर देखने को मिलेगा।
वि ऐफ़ एक्स इसका काफी अच्छा है। कलेक्टर काफी अच्छा है और हिंदी काफी ज्यादा बढ़िया लाइक हिंदी डब बहुत ही ज्यादा ब्रिलियंट है। अगर तुम्हे मूवी पसंद आई थी तो वेब सीरीज तो तुम्हें 100% पसंद आएगी। बस एक प्रॉब्लम है की तुमने बहुत पहले देखी हो क्योंकि मैंने भी बहुत टाइम पहले देखी थी तो मैं भूल गया था एंड वेब सीरीज को मैंने एन्जॉय पूरी फैम्ली के साथ देख सकते हो, बच्चों के साथ भी
Also Read :