Top 5 Hollywood Movies :
आज मैं तुम्हे जोvTop 5 Hollywood Movies बताने वाला हूँ, वो तुम्हारा बेहन तोड़ देगी, वो तुम्हे इतना एंटरटेन करेगी की तुम्हे प्यार हो जायेगा। एनिमेटेड मूवीज़ से ऐट लिस्ट तुम किसी भी मूवी को अनिमेटेड समझ कर इग्नोर नहीं मारोगे, जैसे मुझे मेरी क्रश मारती है।अभी तक मैंने लिस्ट अरएन्ज नहीं की है तो नंबर वॅन के लिए वेइट् मत करना तो शुरू करते है मेरी पर्सनल फेवरिट मूवी से
1. The Mitchells vs. the Machines
2021 की अनिमेटेड कॉमेडी साइंस फिक्शन मूवी जो की काफी ज्यादा बढ़िया है। मिड सेल्फ फैम्ली जो की बड़े आराम से रह रहे होते है, उनके पास एक कुत्ता भी होता है जो की बहुत वीयर्ड है। बाप और बेटी के अंदर झगड़ा हो जाता है, अनबन हो जाता है, लेकिन नेक्स्ट डे बेटी को जाना होता है कॉलेज के लिए दूसरी कंट्री के अंदर, लेकिन पापा तो पापा होते है तो लगता है दिमाग और कहता है की चलो गाडी के थ्रू चलेंगे।
इनकी टिकट्स कैंसिल करवा दी और भाई साहब पूरी फैम्ली उस अजीब से कुत्ते के साथ एक ट्रिप पे निकल जाते हैं आदम के जमाने की गाड़ी लेकर और उसी टाइम पे एक कंपनी लॉन्च करती हैं अपने रोबोट जो आपका सारा काम कर सकते हैं। मतलब उसके अलावा लेकिन अचानक से वो सारे रोबोट्स किसी बंदे के कंट्रोल में आ जाते हैं और उन्होंने रोबोट का यूज़ करके वो पूरी दुनिया के जीतने भी इंसान हैं।
सभी को कैद कर लेता हैं लेकिन हमारी मिड सेल्फ फैम्ली और उस कुत्ते के साथ पूरी के पूरी दुनिया की प्लेनेट की ह्यूमनिटी की। इंसानियत की सिर्फ वो सिर्फ जिम्मेदारी मिलती है उन चार लोगों को और एक कुत्ते को वही लास्ट ना हम लोग अपने फ़ोन्स नीचे रख दे और सिर्फ 10 सेकंड तक बिना किसी रोकटोक के एक दूसरे को प्यार से देखे वक्त शुरू होता है। लाइफ ऐसी होनी चाहिए बिना किसी गैजेट।
के अब वो दुनिया और लोगों को बचा पाते है की नहीं बचा पाते। वो तो तुम्हे मूवी में देखने को मिलेगा लेकिन मूवी के अंदर तुम्हे कॉमेडी बहुत ज्यादा अच्छे से देखने को मिलती है और ऐसा नहीं है की सिर्फ बच्चो को पसंद आएगी। वो कॉमेडी जो मुझे भी हंसा रही थी और भाई वो अजीब सा कुत्ता यार क्या ही नेक्स्ट लेवल था। मूवी इतनी कमाल की है की देखने के बाद तुम्हे एनिमेटेड मूवीज़ से प्यार हो जायेगा और नेक्स्ट मूवी इससे भी ज्यादा नेक्स्ट लेवल है, जो मुझे पर्सनली पसंद आई थी।
Also Read : Top 6 Best Hollywood Movies in 2024 |Review
2. The Bad Guys
मूवी जैसे ही स्टार्ट होती है, पहला ही जो सीन इसके अंदर दिखाया जाता है, उससे आप इतने ज्यादा इंगेज हो जाते हो की बस वो अकेला मोमेंट पूरी की पूरी मूवी के लिए काफी था। उस अकेले मूवमेंट की वजह से वुल्फ तुम्हारा फेवरेट कैरेक्टर बन जाएगा। इस मूवी के अंदर तो देखो भाई लोगों दुनिया एग्ज़ैक्ट्ली सेम है जैसी अपनी है, बस एक एनिमल्स का ग्रुप होता है जो बात कर सकते हैं जो बहुत ज्यादा इंटेलीजेंट है और वो दुनिया में सबसे बेहतरीन तरीके से चोरी कर सकते हैं और उनका बॉस होता है डबल, जिसकी मुझे तीन चीजें पसंद है उसकी
की कार, उसकी ड्रेसिंग सेंस और उसकी गर्लफ्रेंड तो इन एनिमल्स की पूरी टीम आराम से चोरी करती है। सब कुछ बढ़िया चल रहा होता है लेकिन प्रॉब्लम स्टार्ट होती है, एक चोरी होती है जो इन्होंने नहीं की, लेकिन इलज़ाम इनके ऊपर लग जाता है। अब इन्हें ढूंढना है की वो चोरी किसने की, क्यों की और उनके ऊपर इलज़ाम क्यों लगाया? मूवी की जो सबसे खास बात है वो है इसकी कॉमेडी और इसका अनीमेशन स्टाइल जो की बहुत ज्यादा अच्छा है और स्टोरी टेलिंग का स्टाइल भी, क्योंकि जीस तरह से ये स्टोरी बताते हैं मज़ा आ जाता है।
3. Puss in Boots
वैसे तो ये फ़िल्म सीरीज है जिसके अंदर तीन मूवीज़ है जिसमे से एक 2011 में आई थी और एक 2012 में। और मैंने दोनों ही नहीं देखी। मैंने डायरेक्ट 2022 वाली थिएटर में जाके देखी और भाई जो मिले है नेक्स्ट लेवल तो डायरेक्ट तुम 2022 वाली देख सकते हो पुश इन बोट्स दी लास्ट विश तो इसमें होता क्या है की एक बिल्ला होता है ओह मेल कैट कॉल्ड इन अंदर।
बिल्ला तो ये जो दुनिया है इसके अंदर जो हमारा बिल्ला है उसकी बहुत ज्यादा हाइप है की भाई ये तो बहुत ज्यादा तगड़ा मास्टर है, किंग है। बहुत ही ज्यादा हवा बाजी है इसकी। और हाँ जिसे कोई भी नहीं मार सकता और इसकी सिर्फ नो रीसन है क्योंकि इसके पास नाइन लाइव्स है। हाँ ये अपनी दुनिया के अंदर नो व जिंदा हो के मर सकता है।
आई मीन मर के जिंदा हो सकता है लेकिन प्रॉब्लम ये आती है की अपनी हवा बाजी के चक्कर में इसने अपनी आठ लाइफ लाइफ सैक्रिफ़ाइस कर दी है और इसका अंतिम जीवन बचा है। लेकिन जो डेथ है वो इसके पास आता है और बोलता है की तुमने अपनी आठ लाइफ की भी वैल्यू नहीं की और ना ही तुम उसके लिए थैंकफुल हो तो जो नवी लाइफ है वो मैं ले लेता हूँ।
तुम्हारा काम आसान हो जाएगा और भाई साहब थिएटर के अंदर जब ये चीज़ वो बोलता है इंस्टाग्राम पे तुम लोगों ने काफी सारी रील्स भी देखी होंगी इसके रिगार्डिंग आप कहानी यहीं से स्टार्ट होती है, जो हमारा बिल है वो भागता है और डेथ उसके पीछे पीछे जहाँ वो जाए डेथ उसके पीछे पीछे और वो एक मूवमेंट जब थिएटर के अंदर एकदम सन्नाटा और लाल आँखे दिखाई देती है और वो सीटी बजाता है। भाई अलग ही लेवल पे लव हर किसी को देखनी चाहिए और ऑब्वियस्ली ये अनिमेटेड मूवी है तो तुम्हें इसके अंदर कॉमेडी और अनिमेशन दोनों अच्छा देखने को मिल जाते हैं। पेज ही 13
4. Aladdin
कहानी बहुत सरल है। हमारे पास जो अलादिन होता है, वह चोरी करता है, लेकिन एक दिन उसे एक जिन मिलता है जो उसे 3 इच्छाएँ देता है। अलादिन एक प्रिंसेस से प्यार करता है और अलादिन का किरदार बहुत ही अलग है। इसमें बहुत सारी एनिमेशन, सीजीआई, और वीएफएक्स होते हैं, जो बहुत ही कमाल के होते हैं। आप इसे अपने परिवार के साथ देख सकते हैं।
5. teenae mutant ninja turtles
तो होता यह है कि एक वैज्ञानिक एक ऐसा सिरम बनाता है जिसका उपयोग करके वह किसी को भी शक्तिशाली और बुद्धिमान बना सकता है। लेकिन वह सिरम बहुत ही खतरनाक होता है, इसलिए वैज्ञानिक को भागना पड़ता है। भागते-भागते उसकी सिरम की कुछ मात्रा नाली में गिर जाती है और वह पांच अलग-अलग टाइटल्स को प्राप्त कर लेता है।
वह उन टाइटल्स को छुपाकर रखता है ताकि किसी को पता न चले, क्योंकि दुनिया बहुत अजीब हो गई है। जो वैज्ञानिक था, वह और लोगों को म्यूटेंट बना देता है और खुद भी एक विलेन बन जाता है। अंत में एक जबरदस्त लड़ाई होती है, लेकिन इस सबके बीच में शानदार एनिमेशन देखने को मिलता है।
Also Read :
- Top 4 Web Series of 2024 Best Review In hindi
- TOP 6 Oscar Winning Adventure Movie in Hindi
- Top 5 Web Series of 2024 |Review
- Top 7 Bollywood Movie Of 2024|Review
- Top 5 Bollywood Movie of 2024 | Review