Top 5 Web Series
तो आज हम बात करने वाले Top 5 Web Series के बारे में जो बहुत ही ज्यादा कमाल की है और तुम्हे 101% देखनी चाहिएऔर जो नंबर वॅन पर है ना वो इतनी ज्यादा कमाल की है की लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल भी नहीं है की जो चारऔर वेब सीरीज है वो खराब है, वो भी बहुत ज्यादा बढ़िया है।
1. Maamla Legal Hai
मामला लीगल है जो की एक कॉमेडी वेबसेज़ है और काफी ज्यादा बढ़िया है। लोग मिलकर लूट कर ही नहीं सकते। ये तो डकैती का केस है जहाँ। रेप्लस के अंदर लिटरल्ली बहुत सारे करैक्टर्स है, लेकिन सबसे ज्यादा हम फॉलो करते है रवि जी को और निधि जी को जो की वकील है और लोगों की प्रॉब्लम सॉल्व करने के लिए किस तरह से इंडियन अक्ट को किस तरह से तोड़ मरोड़ के पेश करते है और इन्हीं में से एक कैरेक्टर आती है
अन्या जो की बहुत सी स्टडी करके इंडिया आती है एक वकील बनने के लिए, लेकिन यहाँ पे अगर देखती है की वकील किस तरह से सारी चीजों को घूमा, फिरा के सब कुछ पेश करते है और किस तरह से केस को उलझा देते है और ट्राई करते है जितना लंबा सके उतना पैसा कमाने का और ये लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आ रही है की नेट फील्ड पे इसको ट्रेंड करते हुए काफी लम्बा टाइम हो गया और इसका सीज़न 2 बहुत जल्दी आने वाला है।
इसको कंप्लीट्ली कॉमेडी के लिए देख सकते हो और जो हमारे मेन करैक्टर्स है उनके साथ जीस तरह से हमारी अटैचमेंट हो जाती है। पहले प्रोफेशनल लाइफ के अंदर और जीस तरह से वो पर्सनल लाइफ के अंदर एंटर होती है। स्टोरी फिट तो भाई साहब जो ही कनेक्शन बनता है नेक्स्ट लेवल कुल मिलाके एक बहुत ही ज्यादा बढ़िया टाइम पास हुई है।
2. Pill
जिसे कोई मेडिकल इमरजेंसी हो गई और उसे कुछ दवाईया दी जाती है और वो दवाइयां जब तक वो खाता है तब तक वो सही रहता है। जैसे ही उसे छोड़ देता है वो वापिस उसी प्रॉब्लम में आ जाता है। काइंड ऑफ़ वो एडिक्टिव बन जाता है। उन पील्स का एंड यही इस वेब सीरीज के अंदर हमें देखने को मिलता है की एक बहुत बड़ी फार्मा कंपनी किस तरह से ऐसी ऐसी मेडिसिन्स मार्केट में बेचने लग जाती है
जो शायद अभी तक पास भी नहीं हुई क्योंकि उनके पास अंधा पैसा है और वो लोगों को पैसा खिला सकती है और इन्हीं चीजों के पीछे हमारे जो मेन कैरेक्टर है रितेश देशमुख जो की रोल करते है। गवर्नमेंट ऑफिसर का बहुत ही ज्यादा ईमानदार आदमी हैं। कभी भी किसी का पैसा नहीं खाता, नॉर्मल लाइफ जीता हैं और उसके पास ये केस आता हैं। उसे इन्वेस्टिगेट करना होता हैं और पता करना होता हैं की इन सारी जो के पीछे प्रॉब्लम कहाँ आ रही हैं एंड वेब सीरीज के अंदर बहुत ही ज्यादा बढ़िया तरीके से दिखा रखा हैं की सिस्टम कहाँ से लेके कहाँ तक करप्ट हो सकता हैं?
और हमारे यहाँ जो मेन कैरेक्टर हैं वो अकेला होकर किस तरह से सिस्टम से लड़ता हैं और फिर वो इतनी बड़ी फार्मा कंपनी से फाइट करता हैं। वो साड़ी से बहुत ही ज्यादा शानदार हैं। पहले एक दो एपिसोड के अंदर हो सकता हैं तुम इतने ज्यादा कनेक्ट ना कर पाओ, लेकिन जैसे जैसे वेब सीरीज आगे बढ़ती तुम्हारा कनेक्शन बहुत ही स्ट्रांग बनता जाता है।
Also Read : Top 7 Bollywood Movie Of 2024|Review
3. Tribhuvan Mishra CA Topper
ओके इस वेब सीरीज के नाम से लग रहा होगा सी ए है कुछ ऐसा स्ट्रगल होगा, पैसा होगा नहीं। बहुत ही हरामी वेब सीरीज है अडल्ट कॅन्टेंट मतलब एक दम ही नेक्स्ट लेवल जिन लोगों को बहुत ही ज्यादा म्यूच्यूअल कॅन्टेंट देखना है, अडल्ट भी हो और मेच्युर लैंगुएज भी उसके अंदर यूज़ की हो। जैसे एकदम है लेवल की गालियां तो फटाफट मैंने इसकी एक हल्की सी स्टोरी बताता हूँ ताकि तुम्हे इन्ट्रेस्ट आए तो हमारे मेन कैरेक्टर है मिश्रा जी जो की गवर्नमेंट ऑफिसर होने के बाद भी किसी के पैसे खाये इसी से लिए नहीं, कुछ नहीं किया।
बहुत ही आराम से लाइव जीरो होते है लेकिन जो इनकी सेविंग्स होती है वो एक बैंक में होती है और वो बैंक बंद हो जाता है। नाउ इनके पास कोई पैसा नहीं है तो पैसा तो कमाना पड़ेगा और पैसा कमाने के लिए जो ये प्रोफेशनल चूस करते है भाई साहब, उसके अंदर इनकी लाइफ किस तरह से कामन मैन से अलग ही डेफिनिशन में बदल जाती है वो बहुत ही ज्यादा क्रेजी है और इसी वजह से वो एक गैंगस्टर से भी लड़ाई कर लेते है एंड ट्रस्ट मी इन्होंने जो तरीका चूस किया है
पैसा कमाने का, वो तो भाई अलग ही लेवल का है। इसके अंदर सेक्शुअल कॅन्टेंट बहुत ज्यादा है। मतलब भर भर के है तो अगर तुम फैम्ली के साथ तो बिलकुल मतलब जैसे मैंने बताया की भूल ही जाओ और अगर हम गालियों की बात करें तो भाई इसके मेकर्स वही है जिन्होंने मिर्ज़ापुर बनाई है तो तुम्हे अंदाजा लग गया होगा। लेकिन वेब सीरीज बढ़िया है, नंबर टू ऑर वॅन पे जो वेब सीरीज है वो तो एकदम ही किलेर है जीसको तुम बिल्कुल भी मिस नहीं कर सकते और अगर एक एपिसोड देख लिया तो तुम पूरी वेबसाइट खत्म करके उठोगे उठोगे
4. Shekhar Home
शेखर होम हाँ, सरलॉक होम से काफी लिंक है क्योंकि इसके अंदर भी हमें हमारा जो मेन कैरेक्टर है शेखर हूँ वो एक डिटेक्टिव है, प्राइवेट जो की बहुत ज्यादा ही इंटेलीजेंट है और जो भी चीजें देखता है इसे फोटो छाप लेता है। कतई तो हमारा मेन कैरेक्टर। शेखर होम और उसका सपोर्टिंग कास्ट।
डॉक्टर दोनों मिलकर बहुत सारे केसेस को सॉल्व करते हैं। छह एपिसोड के अंदर और हर एपिसोड के अंदर एक नई स्टोरी देखने को मिलती है। लेकिन जो लास्ट वाला एपिसोड था छठा मैं लिख के दे सकता हूँ, भाई एंडिंग केस नहीं कर सकते हो। जैसे सिक्स्थ एपिसोड कंप्लीट होता है तो बाकी की जो पांच एपिसोड में जब पांच स्टोरीज देखने को
वो भी एक दूसरे से किस तरह से कनेक्ट होती है, वो काफी ज्यादा बढ़िया था। अगर मुझे एकदम ही सिंपल लैंगुएज में बोलना हो तो मैं ये कह सकता हूँ की पहला एपिसोड देखो बाकी के तुम खुद में खुद देख लोगे। अच्छा खासा टाइमपास है एंड अगर हम अक्टिंग वाइज बात करें तो इन तीनों ही करैक्टर्स की जो अक्टिंग है वो डेफिनिट्ली बढ़िया है एंड फैम्ली साथ देख सकते हो। कोई भी स्ट्रांग लैंगुएज या फिर कोई भी अडल्ट सीन्स नहीं है। फाइनली
5. Gyaarah Gyaarah
ये इंडियन वेब सीरीज है, बॉलीवुड से आती है और ये 2024 बेस्ट वेब सीरीज में से एक है Gyaarah Gyaarah
वैसा तो एक कहानी रीमेक है कोरियन सिग्नल वेब सीरीज का। लेकिन भाई मैंने सिग्नल नहीं देखी और ये पेस्ट है। हमारे दो मेन कैरेक्टर है युग जो की 2016 के अंदर है और एक बंदा पास्ट में है।
नाइनटीज़ में मिस्टर एंथोवाल और ये दोनों एक ट्रांसमिशन का यूज़ करके पास्ट ऑर फ्यूचर में बात कर पाते है। ये 2016 से 1990 में बात कर पाता है और वो 1990 से 2016 में बात कर पाता है। फिक्स टाइम पे 11:11 पर और ये दोनों ही के अंदर होते हैं तो ये पास्ट वाले जो केसेस होते हैं, जो पेंडिंग होते हैं, वो फ्यूचर में सॉल्व करने की कोशिश करता हूँ और जो फ्यूचर में सॉल्व।
Also Read :