Top 6 Bollywood Movie
Top 6 Bollywood Movie : तो आज हम बात करने वाले नेटफ्लिक्स की उन मूवीज़ के बारे में जो तुम्हे 101% देखनी चाहिए और तुम्हे 10 बढ़िया मूवीज़ बताने वाला हूँ, जो की ज्यादातर हॉलीवुड मूवीज़ हैं, लेकिन तीन मूवीज़ इंडियन भी इन्क्लूड किये हैं। जिन लोगों को इंडियन मूवीज़ पसंद हैं एंड ट्रस्ट मी भाई आज की लिस्ट बहुत ही ज्यादा कमाल की होने वाली हैं। एक भी मूवी ऐसी नहीं हैं जिन्हें तुम्हे मिस करना चाहिए,
1. Jogi
1984 ऐसा ईयर था जो सिख कम्यूनिटी डेफिनिट्ली लाइफ टाइम कभी नहीं भूल सकती। जोगी मूवी उसी इवेंट पे बेस्ड हैं जब सिख लोगों को मारा जा रहा था। रीसन तुम्हे पता ही हैं लेकिन इस मूवी की स्टोरी कुछ इस तरह से हैं की हमें तीन करैक्टर्स देखने को मिलते हैं, जो सिचुएशन में फंस जाते हैं, अपनी फैम्ली को बचाना चाहते हैं और जोगी मूवी एक काफी अच्छा तरीका होगा उस इवेंट के बारे में जानने का।
2. Amar Singh Chamkila
देखो ये वाली मूवी ज्यादा तर लोगों को शायद एंटरटेनमेंट के पर्पस से पसंद आये, लेकिन वो पंजाब में रहते है। फिर पंजाब के अमर सिंह को जानते है जो की बहुत तगड़े सिंगर थे उन्हीं की लाइफ के ऊपर ये बेस्ड है की किस तरह से उन्होंने अपनी सक्सेस अचीव की थी। बहुत छोटे से इलाके से स्टार्ट करके और क्या ही क्रेज़ था उस टाइम पे उनका और कैसे उनको उनकी हत्या की गई थी?
उस टाइप के ऊपर बेस्ड है ये मूवी डेफिनिट्ली पंजाब के लोगो के लिए ये बहुत इम्पोर्टेन्ट मूवीज़ में से एक है और अगर तुम्हे मतलब अगर तुम पंजाब से आउटसाइड में रहते हो, अगर तुम इस टाइप की मूवी पसंद आती है तो देख सकते हो बट मैं मेरे को पूरा यकीन है। जरूरत लोगों को ये वाली मूवी पसंद नहीं आएगी।
Also Read : Top 5 Bollywood Movie In 2024 |Review
3. The School for Good and Evil
नाम से ही पता चल रहा है। ये एक म्यूसिकल फैंटसी मूवी है जिसके अंदर तुम्हे काफी सारा मैजिक देखने को मिलता है। तो ये कहानी है दो फ्रेन्डस की जो की अर्थ पर देती है। लेकिन उन्हें पूरा यकीन है की बाहर दुनिया के अंदर कोई ना कोई म्यूसिकल चीज़े होती है और एक स्कूल होती है जो मैजिक सिखाती है। गुड और एविल को मतलब की हीरो भी वो बनाएंगे और विलेन भी। वो बनाएंगे तो उस स्कूल की पूरी हिस्टरी के अंदर पहली बार दो
वहाँ पर जाते हैं मैजिक सीखने के लिए देखो इसके आगे अगर ये स्टोरी बता दूंगा ना तो तुम्हारा जो मज़ा है वो थोड़ा खराब हो जाएगा लेकिन मूवी का ये वाले विज़ुअल्स देखो क्या शानदार है। मूवी के विज़ुअल्स बहुत तगड़े है। वि ऐफ़ एक्स बहुत ही ज्यादा कमाल किया है। जिन लोगों को मूवीज़ पसंद आती है, जिसमें मैजिक होता है, क्लीचर्स होते हैं, तुम्हें ये वाली मूवी वॅन एंड टू थाउज़न्ड परसेंट पसंद आने वाली है एंड मूवी ट्रस्ट में काफी ज्यादा अच्छी है।
4. Nightbooks
वैसे कहने में तो इन लोगों ने लिख रखा है कि एक फैंटसी मूवी है लेकिन सबसे ज्यादा इसके अंदर सस्पेंस देखने को मिलता है क्योंकि इसकी एंडिंग बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग है या फिर ऐसा भी कह सकते है जब मूवी को देखना स्टार्ट करते है तब मूवी की एंडिंग के लिए सबसे ज्यादा एक्साइटेड देते है की एंडिंग में क्या होगा या फिर कैसे होगा? एल एक्स जो की मेन कैरेक्टर है और इस कैर्री स्टोरेज लिखने का एक्स्पर्ट है या फिर उसे बहुत ज्यादा पसंद है तो वो एक हॉउस के अंदर ट्रैप हो जाता है।
एक जादूगरनी कहलो या फिर कुछ भी उसे कहलो वो उसे ट्रैप कर लेती है। उस हॉउस के अंदर जहा पे उसने एक और बच्ची को पहले से किडनैप कर रखा है या फिर ट्रैप कर रखा है और वहाँ उस घर से बाहर नहीं निकल जा सकता। अब एल एक्स के पास सिर्फ दो ही ऑप्शन है।
क्या तो वो मर सकता है ताकि वो आसानी से वहाँ से निकल सके या फिर वो अपनी स्किल्स का यूज़ करके? लिखे उस। चुड़ैल के लिए आई नीड टु फाइन्ड वेटर वर्ड मूवी स्टार्टिंग से काफी ज्यादा एंगेज करके रखती है सस्पेंस की वजह से लेकिन मूवी का सस्पेंस और ज्यादा बढ़ना ही स्टार्ट हो जाता है। ये सोच कर की एल एक्स उस घर से कैसे निकलेगा बेसिक्ली जिन लोगों को भी सस्पेंस वाली मूवीज़ पसंद उन्हें तो 100% पसंद आने वाली है।
5. Woody Woodpecker Goes to Camp
ये वाली मूवी थोड़े बच्चो को ज्यादा पसंद आएगी। एस कंपेर्ड टु अडल्ट्स बट अगर तुम्हे पसंद आती है इस टाइप की मूवी तो भाई तुम हंस हंस के पागल होने वाले हो तो वुड पिक कर जंगल में रहता है बढ़िया, लेकिन उसकी तो उसके ऐसे काम की वजह से उसे वहाँ से निकाला जाता है जंगल से, लेकिन उसे एक मौका दिया जाता है की वो इंसानी लोगों के पास जाए और वहाँ पर उन्हें टीम वर्क समझे की टीम किस तरह से काम करती है
और लोगों के अंदर वो घुलना मिलना सीखे और लोगों के साथ रहना सीखे और इसीलिए वो जाता है कैंप के अंदर और वहाँ पे वो जो चीजें करता है वो काफी ज्यादा नॉनसेंस है, जिसका कोई लॉजिक नहीं बनता और देखने में काफी ज्यादा ही अजीब लगती है। बट अगर तुम्हें इस टाइप की मूवीज़ पसंद आती है, ट्रेलर देख लेना सही बताऊँ तो बट ट्रस्ट मी अगर तुम्हे पसंद आई इस टाइप की मूवी तो तुम इसकी हँसी पे फिदा हो जाओगे।पूरी मूवी के अंदर कहीं पर भी लॉजिक का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
6. Journey 2
तो होता कुछ इस तरह से है कि हमारे रोग भैया एक एड्वेंचर पे निकलते हैं। एक खजाना ढूंढने के लिए एक खजाना नहीं, काइंड ऑफ़ बट खजाना कह सकते हैं उसको की खजाना ढूंढने के लिए और वहाँ पर उन्हें मिलते हैं अजीब अजीब चीजें। और वहाँ पे बनती हैं। उनकी एक बढ़िया सी टीम मूवी कंप्लीट्ली एंटरटेनमेंट एड्वेंचर के लिए ऊपर बेस्ड हैं। तो अगर तुम लोगों के पास टाइम पास में कुछ नहीं हैं, शाम को खाना खाते टाइम कोई मूवी देखनी हैं। 100% रेकमेंडेड वॅन टाइम वॉच हैं
इसिली मतलब की मूवी जहाँ से शुरू होती हैं और जहाँ पे खत्म होती हैं, आपको बढ़िया एंगेज करके लगती हैं। अपनी स्टोरी और अपने कॉमेडी और अक्शॅन और एड्वेंचर की वजह से सही बताऊँ तो काइंड ऑफ़ जुमान जी अगर तुमने देखी हो तो उस जैसी मूवी हैं।
Also Read :