Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

TOP 6 Oscar Winning Adventure Movie in Hindi

By dinesh bajaj

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

TOP 6 Oscar Winning Adventure

TOP 6 Oscar Winning Adventure : मूवीज़ के बारे में बात करने वाले हैं, जिसमें सिर्फ एड्वेंचर नहीं काफी जगहों पे मैजिक है, अक्शॅन है, कॉमेडी है और रोमांस भी है। मतलब काफी बढ़िया, बढ़िया मूवीज़ हैं, तो फटाफट स्टार्ट करते हैं

1. Now You See Me

नाउ यू सी मी। अगर तुम सोशल मीडिया यूज़ करते हो तो ये वाली क्लिप तो जरूर देखी होगी। कुछ लोगों की टीम होती हैं जो मैजिक करते हैं, छोटे मोटे कार्यक्रम कर करके भाई एक दम थक जाते हैं। तो ये बनाते हैं एक बहुत बड़ा प्लान जहाँ पे ये एक बहुत बड़ी होटल में जाके मैजिक शो करते हैं, जिसमें ये एक पूरा बैंक लूटते हैं और जब इनका शो खत्म हो जाता है तब पता चलता है कि सच में कोई बैंक लूट गया है और इनपे लोगों का सक जाता है। अब इन्होंने बैंक कैसे लूटा, क्यों लूटा और

क्या वो लोग इन्हें पकड़ पाते हैं? वो काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग होगा। एन टू भी ऑनेस्ट, काफी स्वैग वाली मूवी है। अगर अभी तक नहीं देखी है तो 100% अभी जाके देख सकते हो।

2. Beast

बीस्ट 2022 वाली अपने विजय तालापति की नहीं ये कोई मूवी नहीं एक्सपीरियंस है। हमारा मेन कैरेक्टर अपनी वाइफ और दो बच्चों के साथ अफ्रीका के एक जंगल में चला जाता है घूमने के लिए, लेकिन वहाँ पे एक शेर इनपे अटैक कर देता है और इन लोगों की सर्वाइवल शुरू होता है।

तक तो मूवी नॉर्मल चलती है, जब तक वो शेर अटैक नहीं करता लेकिन जब वो अटैक कर देता है उसके बाद हर एक सेकंड ये सोच रहे होते की अगले मोमेंट क्या होगा और वो बहुत कमाल की केक देता है। मूवी कंप्लीट करने के बाद जो एक फील आती है ना वो हमेशा याद रहेंगी।

3. Miss Peregrines Home for Peculiar Children

एक लड़का होता है हमारा मेन कैरेक्टर जो अपने दादा की कुछ मिस्टेली चीजों को खोजने के लिए पता नहीं कैसे लेकिन टाइम में ट्रैवेल कर लेता है और एक ऐसी स्कूल में पहुँच जाता है जहाँ पर बहुत ही ज्यादा यूनिक यूनिक वाले बंदे रहते है। मतलब बच्चे रहते है जिनमे अलग अलग पावर्स है और टु बी ऑनेस्ट, बहुत ही ज्यादा अलग अलग पावर्स है। सभी में कुछ

सिमिलर नहीं है। नहीं, मैं वेडनेसडे की बात नहीं करता, हाँ, मैं कर रहा हूँ। एंडिंग के बारे में मैं बात नहीं करूँगा क्योंकि इस तरह की मूवीज़ को एक्सपीरियंस के लिए देखा जाता है। जो जो चीज़े होती है, जीस तरह से होती है, वो काफी बढ़िया होती है। क्योंकि उसी में मज़ा आ रहा होता है। मतलब फील गुड काइंड ऑफ़ मूवी है ये। लेकिन अगर तुम्हे मैजिक टाइप की मूवीज़ पसंद है, जिसे मुझे पसंद है तो डेफिनिट्ली तुम्हे ये बहुत पसंद आएगी। पसंद को पसंद है

Also Read : Top 5 Web Series of 2024 |Review

4. King Kong

किंग कॉन्ग वैसे तो किंग कॉन्ग एक कैरेक्टर है जिसके ऊपर बहुत सारी मूवीज़ बन चुकी है। पहले नाइनटीज़ से भी पहले बनी थी और बाद में भी बहुत सारी मूवीज़ बनी, लेकिन मैं स्पेसिफिक बात कर रहा हूँ। 2005 वाली या फिर अगर तुम लोगों ने देख रखी है तो तुम कोई भी किंग कॉन्ग की मूवी देख सकते हो जो हमेशा ही बहुत ही ज्यादा बेहतरीन एड्वेंचर में होती है। लेकिन अगर हम 2005 वाली मूवी के बारे में बात करें तो कुछ लोगों का क्रू होता है जो एक बहुत

ज्यादा मिस्टीरियस आइलैंड पे चले जाते हैं और वहाँ पर उन्हें कोई छोटी मोटी चिबकलियां ना मिलकर बहुत बड़े बड़े डायनासोर टाइप के लोग मिलते हैं। जानवर मिलते हैं और वहाँ पर उन्हें मिलता है किंग कॉन्ग। वो कोंग किंग क्यों है वो तुम्हें मूवी में पता चलेगा। काफी कमाल की अक्शॅन देखने को मिलता है और अगर तुम लोगों ने वो मूवी अभी तक नहीं देखी है तो तुम फन हो जाओगे किंग कॉन्ग के।

5. Maze Runner

एक बहुत ही बड़ी दीवार जिसे क्लेम तो नहीं किया जा सकता, उसके अंदर पता नहीं कहाँ से मिस्टीरियस टाइप से कुछ लोगों को भेजा जाता है। धीरे धीरे करके और जब भी किसी को वहाँ भेजा जाता है, उसके साथ कुछ सामान भेजा जाता है और उसकी याददाश्त मिटा देते हैं कि बाहर क्या हो रहा है, उसे कुछ नहीं पता। वो लोग अंदर ही मिलके अपना एक इकोसिस्टम बनाते हैं, अपनी एक सभ्यता बनाते हैं और रहने लगते हैं।

एंडिंग में क्या होगा? वो तो बहुत ही ज्यादा एकदम सरप्राइजिंग एलिमेंट है। इससे ज्यादा मैं नहीं बता सकता क्योंकि इसकी एंडिंग तुम्हें बहुत ही ज्यादा नेक्स्ट लेवल पे सरप्राइज़ करने वाली है। और इसका नाम जो मिस रनर है उसका भी एक लॉजिक है जो तुम्हे मूवी में ही पता चले तो ज्यादा बढ़िया है।

6. Jagga Jasoos 

जगा जासूस रणबीर कपूर ने हर किसी को तोड़ा लेकिन इस मूवी ने रणबीर कपूर को तोड़ा। ये मूवी 2017 में आई थी और बहुत ही बुरी वाली डिजास्टर निकली, लेकिन मूवी अच्छी थी तो इसके अंदर हमारा मेन कलेक्टर जगगा जीसको एक बंदा अडॉप्ट करता है। लेकिन कुछ टाइम

गायब हो जाता है। जगह की एज छोटी होने की वजह से वो वहाँ पे जाके अपने फादर को ढूंढ नहीं पाया लेकिन जैसे ही वो बड़ा होता है वो ढूंढने निकल जाता है अपने फादर को, वो भी एक बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है। क्या थी जर्नलिस्ट के साथ एक वर्डिंग वास् दे देता हूँ क्या तो ये मूवी तुम्हे इर्रिटेट कर देगी तो बंद कर देना अगर तुम्हे पसंद आए। लेकिन अगर इसके जो म्यूसिक के थ्रू कहने वाली आदते है बेसिक्ली जगह जो भी कुछ बोलता है वो गा कर बोलता है। अगर वो तुम्हे इर्रिटेट ना करे तो डेफिनिट्ली डेफिनिट्ली तुम्हे ये बहुत कमाल की मूवी लगने वाली है।

Also Read :

Leave a Comment

Hello friends, my name is Dinesh Bajaj "mlmorris.com" is my website, and this is my gmail account dinesh.digitaldirection@gmail.com and I am blogging since 2 years, I know many things about movie reviews, I have good knowledge about movie reviews, and I like to write such type of blogs